A run-of-the-mill Monday afternoon turned into intense anxiety when a venomous snake found its way into the office of the SDM , in the city's mini secretariat complex. It turned out to be a common krait, India's most poisonous snake. The Krait rescued on Monday. The forest department team, armed with a snake stick, picked up the animal and placed it inside a bag before taking it away. Watch this video for more details.
एसडीए ऑफिस में ढाई फुट लम्बा एक सांप घुसने के बाद वहां के लोगों में दहशत फैल गई| दफ्तर में अधिकारी और आने वाले लोग इधर-उधर भागने लगे जिससे ऑफिस में दहशत फैल गई.एसडीएम भारत भूषण गोगिया ने बताया की , "मैं ऑफिस में था. मैंने बाहर शोर सुना| लोग मेरे ऑफिस में भाग रहे थे| उनका सोचना था कि सांप उनके पीछे है. कुछ समय बाद सांप रेंगते हुए मेरे चैंबर में घुस गया| "उन्होंने कहा, "मैंने अपने स्टाफ से शांत रहने और उसे नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए कहा|" इसके बाद वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों को बुलाया गया और वे सांप को ले गए, पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |